देश

Happy Mother’s day 2025 : माँ के लिए क्या लिखूं….

मौत के लिए तो बहुत रास्ते हैं,
पर जन्म लेने के लिए केवल माँ ही है……..

Happy Mother’s day

हर बच्चे की दुनिया उसकी मां से शुरू होती है, वही पहली गुरु, पहली दोस्त और सबसे बड़ी ताकत होती है। मदर्स डे (Mother’s Day) ऐसा ही एक खास मौका है, जब हम अपनी मां और मां जैसी ममता देने वाली सभी महिलाओं को दिल से धन्यवाद कहते हैं। यह दिन न सिर्फ उनके प्यार और त्याग को याद करता है, बल्कि हमें यह भी सिखाता है कि मां की ममता से बड़ा कोई उपहार नहीं होता. पहले इसे “मदरिंग संडे” कहा जाता था, जो एक धार्मिक परंपरा थी. अब यह दुनियाभर में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल यानी 2025 में मदर्स डे 11 मई, रविवार को यानी आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है।

माँ के लिए मैं क्या लिखूं,
माँ ने तो खुद मुझे लिखा है…….

माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ,
माँ से बड़ा भी कोई हो तो बताओ……..

लोग कहते हैं की आज माँ का दिन है,
वो कौनसा दिन है जो‌ माँ के बिन है……..

मौत के लिए तो बहुत रास्ते हैं,
पर जन्म लेने के लिए केवल माँ ही है……..

मंजिल दूर है और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है……..

मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है……..

दवा न असर करे तो‌ नजर उतारती है,
एक माँ ही है जो कभी नहीं हार मानती है…….

जन्नत का हर लम्हा मैंने दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब माँ ने मुझे प्यार किया था…….

शायद गिनती नहीं आती मेरी मां को‌ यारों,
तभी तो मैं एक रोटी मांगता हूं तो,
वो‌ दो लेकर आती है……..

यारों माँ को देख मुस्कुरा लिया करो‌,
क्या पता किस्मत में हज तीरथ लिखा ही न हो…….

एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है,
पर एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती…….

सन्नाटा छा गया बंटवारे के समय,
जब माँ ने कहा मैं किसके हिस्से में हूं……..

घर की इस बार मैं मुकम्मल तलाशी लूंगा,
पता नहीं गम छुपाकर हमारे माँ-बाप कंहा रखते थे…….

जब भी लिखता हूं माँ तेरे बारे में,
न जाने क्यूं मेरी आंखें भर आती है……..!

 

Related Articles

Back to top button