एंटरटेनमेंट

HAPPY NEW YEAR 2024 : नए साल पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजे ये बधाई संदेश

Happy new year 2024

आज 1 जनवरी 2024 से नया साल शुरू हो रहा है। नया साल सभी के लिए नए अवसर, नई संभावनाएं और नई उम्मीदें लेकर आता है। नए साल 2024 की शुरुआत पर आप सभी को राजाभैया न्यूज़ डॉट कॉम की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी नए साल पर शुभकामनाएं संदेश भेज कर विश कर सकते हैं। हमने आपको खूबसूरत और प्यार भरे शुभकामनाओं के संदेश एवं बधाई मैसेज नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं।

आज वर्ष 2024 की शुरुआत हो गई है। हर कोई नए साल के लिए कसमे-वादे किए जा रहा है। तो कोई जॉब और करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करने का संकल्प ले रहा है। नए साल का ढेर सारी उम्मीदों और सपनों के साथ खुली बाहों से स्वागत करते हैं दरअसल, नया साल अपने साथ नई खुशियां, नए सपने और ढेर सारे उत्साह लेकर आता है।

पिछले वर्ष की ढेर सारी खूबसूरत यादों को समेटे आप भी इस खास अंदाज में कर सकते हैं। नए साल के स्वागत पर आप खूबसूरत संदेश और शायरी अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर कर सकते हैं।20240101 110206 1 Console Crptech

कुछ पुरानी यादें मिट रही हैं। आइए नए साल का स्वागत
सुख, शांति, सफलता और प्रेम की सभी भावनाओं के साथ करें। !! नववर्ष की शुभकामनाएं!!

गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज

रह गए सपने.. इस नए साल
को नई निगाहों से देखते हैं!
नववर्ष की शुभकामनाएं!
1 जनवरी 2024

नई उम्मीदें, नई योजनाएं, नए नए विचार,
नई भावनाएं, नई प्रतिबद्धताएं
2024 का स्वागत एक नए दृष्टिकोण के साथ करें,
नया साल मुबारक हो।

2023 समाप्त हो गया है,
सभी समस्याओं को भूल जाओ, अब
मत सोचो कि एक और
चेहरा हमेशा मुस्कुराओ
और नया साल मुबारक हो 2024

बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं

जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं

नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं

चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
Happy New Year 2024

देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल

क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।

बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं

जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं

नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं

चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |

सब लोग मानें आपको Dear …!
आपक का हर दिन हो All Clear …!!
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2024…!

Happy New Year 2024

हर साल आता है,
हर साल जाता है..!
इस साल आपको,
वो सब मिले…!
जो आपका दिल चाहता हो…!!

पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ.
मुबारक हो आपको नववर्ष का महिना।।

आ गले लग जा मेरे यार .. देदूँ जादू की झप्पी दो चार .. ऐसे ही कट जाये ज़िन्दगी without any risk.. इस उम्मीद के साथ Wish You a Very Happy New Year 2024

 

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें