
घरेलू विवाद में
ग्वालियर / मध्यप्रदेश ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान गुस्साए पति ने पत्नी की कैंची से नाक काट दी। घटना उस समय हुई जब दंपत्ति की 7 साल की मासूम बेटी अनुष्का घर के अंदर मौजूद थी। बच्ची ने रोते हुए अपनी मौसी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने घायल महिला को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है।
3 साल से मायके में रह रही थी महिला
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भिंड रोड स्थित भारत मार्केट के पास रहने वाली पूनम तोमर की शादी 10 साल पहले धर्मेंद्र तोमर से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था, जिसके चलते पूनम पिछले 3 साल से मायके में रह रही थी।
शुक्रवार को मायके पक्ष ने ससुराल वालों से बातचीत के बाद पूनम को फिर से पति के पास रहने के लिए भेजा था। पूजा तोमर, जो पूनम की बड़ी बहन हैं, ने बताया कि शुक्रवार रात धर्मेंद्र शराब पीकर आया और पूनम से विवाद करने के बाद अपनी मां के घर चला गया था।
दोपहर में फिर हुआ झगड़ा, गुस्से में कैंची से काट दी नाक
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे धर्मेंद्र फिर घर पहुंचा और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। उसी समय घर में 7 वर्षीय अनुष्का मौजूद थी। विवाद इतना बढ़ गया कि धर्मेंद्र ने बुरी तरह मारपीट की और गुस्से में कैंची उठाकर पत्नी की नाक काट दी। घटना देखकर बच्ची सदमे में आ गई और रोते हुए अपनी मौसी पूजा को फोन किया।
पहले से शादीशुदा होने के आरोप भी लगाए गए
घटना के बाद पूनम के मायके वाले मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले गए। पूजा तोमर ने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा था और इस तथ्य को छिपाकर उसने पूनम से शादी की थी।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, FIR दर्ज
सब इंस्पेक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और अस्पताल में पूनम की स्थिति में सुधार होने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। पूनम ने पति पर नाक काटने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आरोपी धर्मेंद्र फरार है और उसकी तलाश जारी है।





