छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े लूट, महिला कर्मचारी की आंखों में स्प्रे डालकर फरार हुआ आरोपी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

इलाके में दहशत

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनीमाता चौक स्थित एटीएम में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की महिला कर्मचारी से 57.000 हजार रुपये की लूट कर ली गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला कर्मचारी एटीएम में रुपये डालने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपी ने अचानक हमला कर दिया। आरोपी ने महिला की आंखों में स्प्रे डाल दिया, जिससे वह घबरा गई। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी 57 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने महिला कर्मचारी की मदद की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

बताया जा रहा है कि पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि आरोपी ने अपने चेहरे को गमछे से ढक रखा था, जिससे उसकी पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस एटीएम के साथ-साथ आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद बैंक कर्मचारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वीडियो

Related Articles

Back to top button