बिलासपुर

इस्पात कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड खंगाले जा रहे दस्तावेज कार्यवाई से व्यपारी जगत में हड़कंप

बिलासपुर /  बिलासपुर में आयकर विभाग ने इस्पात कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी। आयकर विभाग की इस रेड कार्यवाई से व्यपारी जगत में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की तड़के सुबह 20 से 25 गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग की टीम पहुंची टीम फैक्ट्री, ऑफिस सहित अन्य जगहों पर जांच कर रही है। उनके खिलाफ इनकम टैक्स चोरी करने के आरोप पर कार्रवाई चल रही है।

Screenshot 20230718 175913 Chrome Console Crptech

सत्या पावर के डॉयरेक्टर रामअवतार और पवन अग्रवाल श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित हंसा विहार कॉलोनी में रहते हैं। सत्या पॉवर कम्पनी के साथ ही सड़क निर्माण कोल बेनिफिकेशन और स्टील कारोबारी अग्रवाल के घर और उनके रतनपुर स्थित फैक्ट्री में भी दस्तावेजों की जांच जारी है।

 

रायपुर में भी चल रही रही है आयकर विभाग की कार्यवाई रायपुर के वंदना ग्लोबल के सभी ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापे मार कार्यवाई की गई है।

बिलासपुर के ही जगमल चौक निवासी सुशील झांझरिया के यहां भी इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। सुशील रेलवे के कांट्रैक्टर बताए जा रहे हैं। आयकर विभाग की टीम में 15 से 20 सदस्य शामिल हैं, जो 20 से अधिक गाड़ियों में पहुंचे हैं। कारोबारी के बंगले के सामने सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान तैनात है, जो किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। टीम के सदस्य एक साथ घर, कार्यालय और फैक्ट्री में पहुंचे हैं और दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें