
नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 अगस्त को लाल किले से अपना 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया, जो लगातार संबोधनों के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (11) से अधिक है। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से 103 मिनट के अपने संबोधन में पीएम मोदी ने शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर से की। उन्होंने आतंकवाद, सिंधु समझौता, आत्मनिर्भरता, मेड इन इंडिया, नक्सलवाद और अवैध घुसपैठियों पर अपनी बात रखी। उन्होंने पहली बार लाल किले से आरएसएस का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने वो करके दिखाया, जो दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता। दुश्मन की धरती में सैकड़ों किलोमीटर घुसकर आतंकियों को नीस्तनाबूद किया। दुश्मन को पता भी नहीं चला कि कौन सा हथियार उन्हें खत्म कर रहा। पाकिस्तान की नींद अभी तक उड़ी हुई है। अगर हम आत्मनिर्भर न होते, तो क्या ऑपरेशन सिंदूर इतनी तेजी से कर पाते।’
उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने को ‘एक राष्ट्र, एक संविधान’ के मंत्र की ऐतिहासिक स्थापना बताते हुए कहा कि यह देश के संविधान के लिए बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मुखर्जी की 125वीं जयंती का उल्लेख करते हुए कहा, “वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने संविधान के लिए अपने प्राण दिए। आज मैं लाल किले से लघु भारत देख रहा हूं दूरदराज गांवों के पंचायत सदस्य, ‘ड्रोन दीदी’, ‘लखपति दीदी’, खेल जगत के प्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों में देश को योगदान देने वाले लोग यहां मौजूद हैं। तकनीक के जरिए आज लाल किला पूरे भारत से जुड़ा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 140 करोड़ भारतीय तिरंगे के रंग में रंगे हैं। चाहे रेगिस्तान हों, हिमालय की चोटियां, समुद्र किनारे के इलाके या घनी आबादी वाले शहर हर जगह देशभक्ति के गीत और नारे गूंज रहे हैं। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भी विशेष रूप से मनाया जा रहा है। लाल किले पर करीब 5,000 विशेष अतिथि मौजूद हैं, जिनमें स्पेशल ओलंपिक्स 2025 के भारतीय दल, अंतरराष्ट्रीय खेल विजेता, खेलो इंडिया पैरा गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट और राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत प्रशिक्षित एवं सशक्त किसान शामिल हैं।
इसके अलावा पीएम मोदी ने आने वाली दीवाली के लिए जनता को खुशखबरी देते हुए GST दरों में भारी कटौती की घोषणा की। उन्होंने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए 1 लाख करोड़ के फंड की घोषणा की। पीएम मोदी ने देश में डेमोग्राफिक चेंज पर चिंता जताई और इसकी गंभीरता को देखते हुए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने की घोषणा की।
देशभर में पहली बार स्वतंत्रता दिवस की शाम को देशभक्ति के जोश को बढ़ाने के लिए बैंड प्रदर्शन आयोजित किए जा रहें हैं । इनमें सेना, नौसेना, वायु सेना, कोस्ट गार्ड, NCC, सीआरपीएफ, ITBP, सीआईएसएफ, SSB, बीएसएफ, आईडीएस, RPF और असम राइफल्स के बैंड 140 से अधिक प्रमुख स्थानों पर प्रस्तुति देंगे।