JANIGIR CHAMPA NEWS : ग्राम सलखन गौठान में मवेशियों की मौत — पुलिस ने दर्ज किया अपराध, जांच जारी

Breaking News
जांजगीर-चांपा / जिले के ग्राम सलखन गौठान में हुए मवेशियों की मौत के मामले ने प्रशासन को झकझोर दिया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर इस गंभीर घटना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार, 06 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत सलखन के गौठान में कुल 14 मवेशी (07 गाय और 07 बैल) मृत अवस्था में पाए गए। साथ ही 05 मवेशियों के कंकाल और 03 घायल मवेशी भी मौके पर मिले। घायल मवेशियों का तत्काल उपचार कराया गया।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि गौठान क्षेत्र के अंदर बने नवा तालाब के चारों ओर झटका तार (electric fencing) लगाया गया था। मृत मवेशी तालाब की मेढ़ के पास पाए गए। पुलिस, राजस्व और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।
इस घटना में गौठान संरक्षक की लापरवाही को कारण मानते हुए पुलिस ने धारा 325 भारतीय दंड संहिता एवं धारा 11(1)(क) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं सहायता केंद्र प्रभारी रामप्रसाद बघेल को जांच सौंपी गई है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए विस्तृत जांच जारी है।





