छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : इंजी. ओमप्रकाश सोनी की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

बलौदा / इंजी. ओमप्रकाश सोनी की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस आयोजन मे नायब तहसीलदार ने भी आकर अपना रक्तदान किया और सभी युवाओं का उत्साह वर्धन किया।

इंजी. स्व. ओमप्रकाश सोनी एवं उनके पुत्र शुभम् पुत्रवधू नेहा जीजा सरयू प्रसाद और उनकी दीदी रेवती सोनी का 10 दिसंबर 2023 को वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय कार दुर्घटना मे एक साथ पांचो का आकस्मिक निधन हो गया था। इंजीनियर ओमप्रकाश सहज सरल मिलनसार, और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक रहे आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवारी बाजार मे कसौंधन भवन में विश्व हिन्दु परिषद, बजरंगदल, दुर्गा वाहिनी, श्री राम अखाड़ा समिति बलौदा के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया।

सुबह 10 बजे से रक्तवीरों के द्वारा अपना बहुमूल्य रक्तदान जिला चिकित्सालय जांजगीर, हंसवाहिनी ब्लड बैंक बिलासपुर और निस्वार्थ सेवा संस्थान चाम्पा के टीम से आये सदस्यों के द्वारा सम्पन्न हुआ कुल 203 रक्तदाताओं का रक्तदान हुआ एवं उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन मे नायब तहसीलदार भागीरथी कश्यप जी ने भी आकर अपना रक्तदान किया और सभी युवाओं का उत्साह वर्धन किया।

20241210 200041 Console Crptech

आयोजन के संयोजक लव कुमार देवांगन सह संयोजक दीपक कैवर्त एवं राजीव रंजन जाटवर, संकेत कांसकार, संदीप श्रीवास, शिवा जी अग्रवाल, नीलेश गुप्ता, लव केवंट, कोहिनूर तिवारी, रामकुमार बिंद, रोमेश कटकवार, सुशीला कुम्भकार, रजनी धीवर, पवन यादव एवं बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, श्री राम अखाड़ा ओमप्रकाश सोनी फ्रेंड्स क्लब के सदस्य और राजा परिवार के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान किये।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें