
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जिले के चांपा थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी में सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है। राखड़ से भरे हाईवा वाहन ने दोनों को कुचल दिया। दोनों दोस्त सामान लेने के लिए चांपा आ रहे थे। घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर चांपा सामान लेने जा रहे थे। चांपा के बाईपास सड़क ऑक्सीजन प्लांट के पास पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार हाईवा वाहन जिसमें राखड़ लोड चांपा की ओर जा रहा था। हाईवा वाहन से ओवर टेक करते समय हाईवा वाहन के चक्के की चपेट में आने से दोनों के सिर कुचला गए और मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद से हाईवा वाहन को लेकर चालक कुछ दूर के बाद छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हाईवा वाहन को जब्त किया गया है और चालक की तलाश जारी है। चांपा थाने में परिजनों के कथन के बाद FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।