
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दर्दनाक हादसे खबर सामने आई है, यहां थाना अकलतरा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतिका पूजा केवट (20 वर्ष) निवासी कल्याणपुर अकलतरा, लगभग एक वर्ष पहले राहुल साहू से लव मैरिज (भाग के शादी ) की थी। कल 9 अगस्त 2025 को राहुल, पूजा और प्रकाश साहू (देवर) तीनों दिन में बिलासपुर गए थे, जहां पूजा अपने बहन से मिली, लव मैरिज करने के कारण पूजा अपने मायका नहीं गई थी, अपने बहन से मिलने के बाद प्रकाश साहू के बिलासपुर स्थित घर गए। वहां से तीनों रात को मोटर सायकल क्रमांक CG 22 V 6327 से वापस आ रहे थे, ओवर ब्रिज अकलतरा के पास पहुंचे थे, तभी लगभग 12 से 1 बजे रात्रि में बाइक का सामने ब्रेक मारने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे पूजा के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई, पूजा के पति राहुल और देवर प्रकाश को भी चोटें आई, गिरने के बाद बाइक में पीछे से आ रही ट्रेलर चढ़ गया जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद घायलों का इलाज के लिए अकलतरा हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया, जिस पर मर्ग इंटीमेशन चाक कर जांच में लिया गया है।
डाक्टर के द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में एक्सिडेंटल का लेख किया। घटना स्थल का निरीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी से कराया गया, घटना स्थल निरीक्षण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अभी तक की जांच मे स्पष्ट है कि मृतिका पूजा की मौत एक्सीडेंट से सिर में चोट लगने के कारण हुई है।