
शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जांजगीर-चांपा / राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से मिली शिकायत पर जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी विक्की सूर्यवंशी (28 वर्ष), निवासी भदौरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया है।
जांच में पाया गया कि आरोपी ने फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील वीडियो प्रसारित किया था। इस पर आरोपी खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धारा 67(बी), धारा 15(1)(2) और पाक्सो एक्ट 14(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस की अपील
सोशल मीडिया में महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो/वीडियो साझा न करें।
साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर 24 घंटे ऑटोमेटेड सॉफ़्टवेयर से निगरानी की जा रही है।
कोई भी पोस्ट या मैसेज आपका व्यक्तिगत नहीं होता, वह कई लोगों तक पहुँचता है।
किसी भी मैसेज/वीडियो को बिना सत्यता जांचे फ़ॉरवर्ड न करें।