
ड्रीम गर्ल फ़िल्म देखकर आया आइडिया
जांजगीर-चांपा / साइबर अपराध के एक गंभीर मामले में अकलतरा पुलिस ने फेसबुक पर महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक व्यक्ति से ₹25 लाख की ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करन साहू उर्फ पूजा साहू, (29 वर्ष) निवासी भाठापारा, जिला बलौदा बाजार के रूप में हुई है।
मामला कुछ यूं है…
अकलतरा थाना क्षेत्र के एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ महीनों पहले फेसबुक पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे भावनात्मक लगाव में बदल गई। “लड़की” ने खुद को एक परेशान परिवार की सदस्य बताते हुए मां-पिता की बीमारी और बहन के एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर धीरे-धीरे बड़ी राशि की मांग शुरू कर दी।
प्रार्थी ने भरोसा करते हुए कई बार फोन पे, बैंक अकाउंट आदि माध्यमों से करीब ₹25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब प्रार्थी की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी और संदेह हुआ, तब उसने प्रोफाइल, मोबाइल नंबर और बैंक खातों की खुद से जांच-पड़ताल शुरू की। तब यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि फेसबुक पर लड़की की प्रोफाइल के पीछे कोई महिला नहीं, बल्कि एक युवक है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP प्रदीप सोरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी करन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह फ़िल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से प्रेरणा लेकर फेसबुक पर फर्जी महिला की प्रोफ़ाइल बनाकर फर्जीवाड़ा शुरू किया और सोशल मीडिया पर कई लोगों को फंसाने की कोशिश की। आरोपी जुए का आदी है और उसे इसी लत के चलते घर से निकाल दिया गया था। ठगी से प्राप्त रकम को उसने जुए में उड़ा दिया, खाने-पीने पर खर्च किया और एक पल्सर मोटर साइकिल खरीदी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत साइबर अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल, सिम कार्ड और बाइक जब्त की है।
पुलिस की अपील
जांजगीर-चांपा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत में सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की वित्तीय जानकारी साझा न करें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें।