जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : ट्रेक्टर का ट्राली चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

Janjgir Champa

जांजगीर चांपा / ट्रेक्टर का ट्राली चोरी करने वाले आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की ट्रेक्टर ट्राली एवं चोरी करने में प्रयुक्त ट्रेक्टर इंजन और कार जप्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलदाऊ प्रसाद दुबे निवासी कोटमीसोनार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पुरानी इस्तेमाली ट्रेक्टर का ट्राली जो बाड़ी (कोठार) मे खड़ी की थी जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 617/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था।

विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की आरोपी सोनू खान, जितेन्द्र महार दोनो निवासी दोमुहानी बुटापारा थाना तोरवा जिला बिलासपुर एवं समेय लाल केवट निवासी कर्रा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर तथा एक बाल अपचारी द्वारा मिलकर ट्रेक्टर ट्राली को चोरी किया गया है। की सूचना पर उसके घर में रेड कार्यवाही किया और हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपियों का मेमोरंडम कथन लिया गया बताया की दिनांक 02-03/12/23 को दरमियानी रात्रि में ट्रेक्टर ट्राली को चोरी किए है और घटना मे इंडीआयर कार CG-07-MB- 6155 कीमती 02 लाख रुपया, ट्रेक्टर इंजन क्रमांक CG-10- AK- 2124, कीमती 2,50,000/₹ ट्रेक्टर का ट्राली कीमती 45,000/₹ जुमला कीमती 4,95,000/₹ एवम नगदी रकम 1000/ को बरामद किया गया।

आरोपी सोनू खान 48 वर्ष, जितेन्द्र महार 25 वर्ष एवम समेय लाल केवट 25 वर्ष के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। तथा प्रकरण में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश उपरान्त बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस. पट्टावी, सउनि बी.पी. खांडेकर, आरक्षक शशीकांत कश्यप, राजेश कश्यप, ओमप्रकाश डहरिया, गुलशन लकडा, अनिल जांगड़े, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें