JANJGIR CHAMPA : वीणावादिनी विद्यापीठ हाई स्कूल सरखों में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / जिला मुख्यालय से लगे गांव सरखों के वीणावादिनी विद्यापीठ हाई स्कूल में सत्र 2024 वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव एक महत्वपूर्ण त्योहार की तरह मनाया जाता रहा है। यह स्कूल के लिए आकर्षक का केंद्र है। इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का आयोजन सरखों गांव के रामजानकी मंदिर चौक के मंच में किया गया।
हर वर्ष की तरह विशेष रूप से यह समारोह नर्सरी कक्षा से लेकर 10वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल के नन्हें बच्चों ने अतिथियों का मन मोह लिया।
मां शारदे को नमन कर सरस्वती मां को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव एवं अमरीश श्रीवास ने किया इसके बाद नन्हें बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। नन्हें विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया इसके अलावा विभिन्न राज्यों और उनकी संस्कृति पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, पंजाबी नृत्य, डोगरी नृत्य सहित फिल्मी गीतों में शानदार नृत्य किया गया।
मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंट किए। समारोह में जनपद अध्यक्ष नवागढ़ प्रीति देवी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच प्रीति बल्लू राठौर ने की।
कार्यक्रम में आंसू ज्ञान ज्योति स्कूल के संचालक गौतम पाठक सहित पत्रकार राज सिंह चौहान, विजेंद्र साव सोनू, गिरबल राठौर, पंच राज साहू, वीणावादिनी विद्यापीठ हाई स्कूल की प्राचार्य रंगीता यादव, शिक्षक रितेश साव, दुर्गेश सूर्यवंशी, दुर्गा सहिस, निशा महंत, सुस्मिता सिंह, उषा कवर, सावित्री करियारे, आसना गढ़ेवाल, रश्मि राठौर, राधिका कश्यप सहित भारी संख्या में लोग में मौजूद रहे।