छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान

Chhattisgarh

जांजगीर-चाम्पा / बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत पोंच में मितानिनों और आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत पोंच के पंचायत भवन में मितानिन दिवस मनाया गया। जिसमें मितानिनों को ग्राम पंचायत पोंच के सरपंच रमाकांत साहू ने साड़ी, श्रीफल और मिठाई देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनें ठंड हो या बरसात या फिर गर्मी सभी मौसम में 24 घंटे सेवा देती हैं। गर्भवती से लेकर शिशुवती होने तक गांव के सभी घर में जाकर मितानिन सेवा करती हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपलब्ध रहे या न रहे लेकिन मितानिन हमेशा उपलब्ध रहती हैं। उनकी बहुत सराहनीय कार्य है जैसे टीबी, कुष्ठ, टीकाकरण, गर्भवती की दवाई वितरण, आहार संबंधित और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी हमेशा देती रहती है। कार्यक्रम में मितानिन एंव आगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना साहू, सुलोचनी मिरी, जानकी साहू, रामकली राठौर, हरकुवर सोनवानी, सचिव बंसत पटेल, रामप्रसाद यादव, दुगैश राठौर पंच सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें