छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : नाबालिग लड़की का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / नाबालिक लड़की का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

IMG 20250813 WA0396 Console Crptech

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी रेशम उर्फ गोलू यादव 11 अगस्त 2025 को पीड़िता का रास्ता रोककर गलत नीयत से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा, पीड़िता चिल्लाई तो आरोपी घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। सूचना रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपी के विरुद्ध धारा 74,75,(1) (¡) 75(1)(¡¡) 75(1)(¡v) 78,351 (2)126 (2) BNS, 8 पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिग बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना चांपा पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी रेशम उर्फ गोलू (25) निवासी धोबीपरा चांपा को पुलिस हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button