
Crime
जांजगीर-चांपा / थाना अकलतरा पुलिस ने मोबाइल फोन पर अश्लील गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धनंजय सिंह (उम्र 37 वर्ष), निवासी ग्राम रसौटा, थाना बलौदा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जितेंद्रपति त्रिपाठी ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह JSW कंपनी, तरौद में कार्यरत हैं। 05 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्य धनंजय सिंह ने उसे मोबाइल फोन पर कॉल कर JSW कंपनी में नौकरी की मांग की। जब प्रार्थी ने जवाब दिया कि अपने अधीनस्थ स्टाफ से बात कर यदि नौकरी रिक्ति होगी तो विचार किया जाएगा, अन्यथा संभव नहीं है, तब आरोपी आक्रोशित हो गया।
इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी को गालियाँ देना शुरू कर दीं और यह कहते हुए धमकी दी कि “आप लोग बिहार से आकर छत्तीसगढ़ में दादागिरी करते हो। मुझे नौकरी नहीं दोगे तो जान से मार दूंगा। प्लांट में आकर तुम्हें देख लूंगा।”
इस गंभीर धमकी की रिपोर्ट थाना अकलतरा में दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 427/25 धारा 296, 351(2), 308(4) BNS के तहत मामला कायम किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच की, जिसमें गाली-गलौच और धमकी देने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल सिम जब्त करते हुए, उसे ग्राम रसौटा से गिरफ्तार कर लिया।