JANJGIR CHAMPA : हसदेव नदी में डूबे तीन बच्चों के शव बरामद, नगर में शोक की लहर

नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत!
जांजगीर-चांपा / चांपा के हनुमान धारा के पास नदी में नहाने उतरे तीन बच्चे बुधवार को लापता हो गए थे। करीब 26 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज सुबह तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए। घटना से पूरे चांपा नगर में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनका पब्लिक स्कूल के तीन छात्र नेलशन एक्का (14 वर्ष), कक्षा 9वीं, यश उर्फ युवराज राठौर (14 वर्ष), कक्षा 8वीं, रुद्र राज (11 वर्ष), कक्षा 5वीं स्कूल की छुट्टी होने के कारण बुधवार सुबह करीब 11 बजे भालेराव मैदान जाने की बात कहकर घर से निकले थे। घूमते-घूमते वे हनुमान धारा क्षेत्र में पहुंच गए और नदी में नहाने उतर गए। कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें टापू क्षेत्र के पास नहाते हुए देखा था। लेकिन इसके बाद बच्चे घर नहीं लौटे।
शाम तक घर नहीं लौटे, फिर शुरू हुई तलाश
शाम तक तीनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन एक-दूसरे के घर जाकर पूछताछ करने लगे। नेलशन एक्का के पास मोबाइल फोन था, परिजनों ने कई बार फोन किया पर कॉल रिसीव नहीं हुआ। जब बच्चों का कोई पता नहीं चला, तो इसकी सूचना चांपा थाने को दी गई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और टीम हनुमान धारा पहुंची। यहां त्रिदेव घाट के पास तीनों की साइकिल, कपड़े और चप्पल बरामद हुए।
रात में रेस्क्यू रोका गया, सुबह फिर शुरू
सूचना मिलते ही एसडीएम पवन कोसमा, पुलिस, राजस्व अमला, नगर सेना और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं।
रेस्क्यू के लिए एनीकेट से हसदेव नदी का प्रवाह कम कराया गया
लेकिन रात होने पर अभियान रोकना पड़ा। आज सुबह से रेस्क्यू फिर शुरू किया गया और 26 घंटे बाद तीनों बच्चों के शव नदी से निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा भेजा गया है।
नगर में शोक का माहौल
तीन मासूम बच्चों की मौत की खबर से चांपा नगर में मातम का माहौल है, स्कूल में भी शोक व्यक्त किया गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।





