जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : कलेक्टर व एसपी ने नेशनल कराटे टूर्नामेंट में जांजगीर-चांपा जिले के भारत विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कराटे टूर्नामेंट में जांजगीर चांपा छत्तीसगढ के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, बने भारत विजेता

जांजगीर-चांपा / दिल्ली के नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित रॉयल चैलेंज कप नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर खिलाड़ियों का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने खिलाड़ियों से कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आपका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश एवं प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन करेंगे।IMG 20231205 WA0001 Console Crptech कराटे एसोसिएशन ऑफ जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रामू भैना और उपाध्यक्ष मुरली नायर ने बताया कि दिल्ली में कराटे खिलाड़ियों ने फाइट और काता में भारत के 13 राज्यो कि टीमो को हरा कर छत्तीसगढ़ को भारत विजेता बनाया। जिसमे सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले के खिलाड़ियों ने वेस्ट बंगाल और यूपी को हरा कर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज कुल 33 मैडल जीत कर भारत में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया। इन खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों का चयन 28 दिसंबर को बांग्लादेश के ढाका शहर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें