छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र एवं एसडीएम-तहसील कार्यालय अकलतरा का औचक निरीक्षण

राजस्व के प्रकरणों को गंभीरता के साथ निराकरण करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज अकलतरा विकासखंड अंतर्गत स्व. कुंवर भुवन भास्कर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पाताल परिसर का निरीक्षण के दौरान पाया कि जगह-जगह पर कचरा फैला हुआ है और नालियां जाम हो चुकी है। कलेक्टर ने अस्पताल में ड्रेनेज नाली के बंद होने एवं फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को दो दिन के भीतर मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

IMG 20250612 WA0341 Console Crptech

लेबर रूम में सीपेज की समस्या को लेकर उन्होंने एसडीएम को नगर पालिका अधिकारी से समन्वय कर शीघ्र मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, बच्चों की स्थिति और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र एवं एसडीएम-तहसील कार्यालय अकलतरा का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज निर्माणाधीन अस्पताल भवन एवं ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें में किसी भी प्रकार कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होने की जानकारी एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के उपकरण, जरूरत की वस्तुओं की जानकारी की कार्ययोजना बनाकर विभागीय बैठक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लैब में शासन द्वारा निर्धारित सभी टेस्ट प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

नवजात शिशुओ का नियमित टीकाकरण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने नेत्र विभाग, पुरुष एवं महिला चिकित्सा कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, पुरुष वार्ड, ड्रेसिंग रूम, दंत चिकित्सा कक्ष, एक्स-रे कक्ष, पैथोलॉजी लैब, आयुष्मान कक्ष एवं दवा वितरण काउंटर का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने महिला वार्ड में भर्ती महिलाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और नवजात शिशुओं के नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर महोबे ने पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती शिशु की माताओं से बातचीत कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को मातृ एवं शिशु पोषण और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर महोबे ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज तहसील कार्यालयों का निरीक्षण कर नामांतरण, बंटवारा एवं त्रुटि सुधार से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने इन प्रकरणों का समयसीमा में त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कुछ लंबित प्रकरणों का स्वयं अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम को व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा बनाए रखने, राजस्व अभिलेखों को अद्यतन रखने तथा कोई भी मामला अपंजीकृत न रहने के निर्देश तहसीलदार शशिभूषण सोनी, अतिरिक्त तहसीलदार शालिनी तिवारी, नायब तहसीलदार को दिए। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और भूमि को संरक्षित रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि रिकॉर्ड का समुचित रख-रखाव व संधारण करने के साथ ही तहसील कार्यालय की माल जमादार, कानूनगो, नकल शाखाओं में जाकर रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने रीडर, भू अभिलेख, खाद्य शाखा, स्थापना, नाजिर शाखाओं के रिकॉर्ड का बारीकी से अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यालय अकलतरा में प्रत्येक सप्ताह को आयोजित होने वाले राजस्व समाधान शिविर में उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button