जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विशेष शिविर का किया निरीक्षण

Janjgir Champa

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज नगरपालिका जांजगीर और ग्राम पंचायत पेंड्री में आयोजित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विशेष शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में परम्परागत बढ़ाई, दर्जी, नाई, मोची, मूर्तिकार, लोहार, धोबी, कुम्हार, राजमिस्त्री जैसे 18 श्रेणी के कारीगर,शिल्पकार अपने आधार कार्ड , बैंक एकाउंट व मोबाइल नम्बर के साथ पंजीयन कराने पहुंचे।

योजना में हितग्राहियों को प्रशिक्षण के बाद 15 हजार रुपए का अनुदान टूल्स किट के लिए दिया जायेगा, साथ ही कम ब्याज दर पर राशि 3 लाख तक ऋण की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को हितग्राहियों के पंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी के साथ प्रगति लाने एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के साथ इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। योजना को लेकर पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े नागरिकों ने बढ़ चढ़कर पंजीयन कराने पहुंचे।

IMG 20240128 WA0008 Console Crptech

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिले के पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े शिल्पकारों एवं कारीगरों का पंजीयन ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी सेंटर) के माध्यम से किया जा रहा है। पंजीयन उपरांत उन्हें परम्परागत व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण, अनुदान एवं ऋण से लाभान्वित किया जाएगा। योजना के तहत ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्थित ग्राहक सेवा केन्द्रों में जाकर पंजीयन किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे ऋण लेकर कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें