CYBER CRIME NEWS : क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 युवती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

Cybercrime
भोपाल / मध्य प्रदेश में फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की। एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को क्राइम ब्रांच भोपाल की सायबर टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया।
भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी एसबीआई के कर्मचारी बनकर फोन लगाते थें। इसके बाद क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने और उसकी लिमिट बनाकर झांसा देकर ठगी करते थे। कॉल सेंटर में कॉलिंग के लिए बाकायदा तीन लड़कियों को जॉब में भी रखा था। यह अंग्रेजी में बातचीत करके ग्राहकों को फसाने का काम करते थे। आरोपियों के कब्जे से इस्तेमाल 9 मोबाइल फोन जप्त किए गए है। पुलिस को इस मामले में अभी भी कॉल सेंटर के टीम लीडर और सरगना की तलाश है।
आरोपियों के खिलाफ 9 जनवरी 2025 में प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसमे करीब 95 हजार रुपए की रकम ऐंठ ली गई थी। हालांकि इस प्रकरण को मीडिया से छुपाया गया था। खुलासे में भी पुलिस ने पीड़ित की पहचान अभी भी उजागर नहीं कि है। इसी प्रकरण की तकनीकी जानकारी जुटाने के आधार पर फर्जी कॉल सेंटर का सुराग मिला था।
क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पहले आरोपी राहुल सियोल पिता त्रिलोक सियोल (39 साल) को गिरफ्तार किया वह छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का रहने वाला है। फिलहाल दिल्ली में स्थित विजय विहार थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर में 01 में रहता है। इसी तरह दूसरी आरोपी निधि उर्फ पूजा वर्मा पिता चुन्नीलाल वर्मा (25 साल) वह नार्थ वेस्ट दिल्ली के पार्क व्यूह अपार्टमेंट में रहती है। तीसरी आरोपी दिल्ली की जनकपूरी निवासी प्रिया पुत्री राजेश उम्र (21 साल) पुलिस ने चौथी आरोपी मेघा सिंह पुत्री सुरेंद्र सिंह 25 साल को दबोचा। वह दिल्ली के पश्चिमपुरी में रहती है। राहुल सियोल ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली प्राइवेट जॉब करने गया था। राहुल सियोल ही टीम लीडर और मुख्य सरगना को रिपोर्ट करता था। इसी तरह निधि उर्फ पूजा वर्मा को कॉल करने की जिम्मेदारी थी। प्रिया और मेघा सिंह भी कॉलिंग करने का काम करती थी।