
अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बेटे ने अपनी मां को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरिमा थाना क्षेत्र का मामला।
जानकारी के अनुसार, दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी मे 10 अप्रैल की रात को एक युवक ने अपनी मां के कमरे मे बड़े भाई के दोस्त को साता देख तो आग बबूला हो गया. वह गुस्से में आकर मां और बड़े भाई के दोस्त की पिटाई करने लगा। युवक ने वहाँ से भाग कर अपनी जान बचाई। लाठी डंडे से पीट कर मां को अधमरा कर दिया। महिला दो दिनों से घायल अवस्था में पड़ी रही पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल नही ले गए। अंततः महिला की मौत रविवार को हो गई। मामले में दरिमा पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है।
दरिमा थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने बताया कि मृतका मानकुंवर मरावी उम्र 60 वर्ष 10 अपै्रल की रात को घर में थी। इस दौरान इसका बड़ा बेटा और उसका दोस्त शराब के नशे में दूसरे कमरे मे सोया था। रात करीब 9 बजे के बाद मानकुंवर का छोटा बेटा छोटू मरावी घर आया और देखा की उसका बड़ा भाई अपने दोस्त के साथ कमरे मे सोया है. इसके बाद छोटू भी अपने कमरे में सोने चला गया। देर रात को जब छोटू उठा तो देखा की उसके मां के कमरे में उसके बड़े भाई का दोस्त भजन राम टेकाम मां के बिस्तर पर सोया है। यह देखकर वह आग बबूला हो गया। गुस्से में आकर छोटू ने भजन राम को कमरे से बाहर निकलाकर मारपीट करने लगा। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची मां को भी उसने मारपीट करने लगा। तभी मौका पाकर भजन राम वहां से भाग गया। गलत शक पर छोटू ने अपनी मां को डंडे से बेदम पिटाई कर दी। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद भी परिजन उसे इलाज कराने के बजाए घर में ही छोड़ दिए। समय पर इलाज न मिलने के कारण महिला की मौत रविवार को हो गई। वही΄ मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है।