छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA: घरेलू हिंसा और दूसरी शादी की शिकायत में आरक्षक निलंबित

एसपी ने की कार्रवाई
जांजगीर-चाम्पा / जिले के रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ आरक्षक डण्डेश्वर बंजारे को घरेलू हिंसा एवं पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आरक्षक की पत्नी द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायत में घरेलू हिंसा के साथ वैवाहिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रकरण महिला उप पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। जांच पूर्ण होने तक आरक्षक निलंबित रहेगा।





