जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार की जा रही कार्यवाही, 87 वाहन चालको पर 26,700/रू जुर्माना

JANJGIR CHAMPA

जांजगीर-चांपा / जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर चलाए गए जांच अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 87 वाहन चालको से 26,700/ रुपये जुर्माना वसूला गया।IMG 20231230 WA0006 Console Crptechजिला पुलिस यातायात द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसमे विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया, वाहनों में नम्बर प्लेट अस्पष्ट होना, नो पार्किंग में वाहन खड़ी करना, मोटर सायकल में तीन सवारी वाहन में रिफलेक्टर ग्लास नही होना, पार्किंग लाईन का नही होना एवं अलग-अलग धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया। जिसमे थाना जांजगीर 01 वाहन चालक से 300/ ₹, थाना मुलमुला में 08 वाहन चालकों से 2400/ ₹ एवम यातायात पुलिस द्वारा 78 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 24,000/₹ का समन शुल्क लिया गया है। इस प्रकार जिले में 87 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 26,700/₹ का जुर्माना लिया गया।

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने हेतु वाहन चालकों को समझाईस दी जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें