छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

प्रेमी के लिए महिला ने पार की हैवानियत की हद

जांजगीर-चांपा / शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करा दी. हत्या की वारदात के पीछे अवैध प्रेम संबंध मुख्य कारण रहा. अकलतरा पुलिस ने सायबर सेल की मदद से हत्या से जुड़े सारे साक्ष्य जुटाए और फिर आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटमीसोनार निवासी प्रार्थी प्रकाश कुमार केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भाई मृतक अमरनाथ केंवट की पत्नि ईश्वरी बाई केंवट कुछ माह पहले ग्राम रौना कांपा के युवराज निषाद के साथ पुणे तरफ भाग गई थी, 21 जुलाई 2025 को अमरनाथ के बुलाने पर वह वापस घर आ गई थी। 27 जुलाई को ईश्वरी अपने पति के साथ घर मे ही थी तभी दोपहर लगभग 03.15 बजे अमरनाथ केंवट का बेटा लक्ष्य कुमार केंवट ने अपने बड़े पापा को जाकर बताया कि उसकी मां ईश्वरी केवट का प्रेमी युवराज केंवट घर के अंदर घुसकर कुदाली से मेरे पिता पर हमला कर गंभीर चोट पहुचाया है, तब प्रकाश केंवट जाकर देखा तो अमरनाथ खून से लथपथ पड़ा था जिसे तत्काल इलाज के लिए शासकीय अस्पताल अकलतरा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 347/2025 धारा धारा 103(1),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

हत्या जैसे अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी युवराज निषाद और ईश्वरी केंवट को हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपियों ने बाताया कि दोनों एक दूसरे से पिछले 8-9 माह से प्यार कर है और दोनों साथ में पुणे तरफ भाग गए थे, फिर वापस बिलासपुर में आकर साथ रह रहे थे, पति के मनाने पर ईश्वरी कोटमीसोनार वापस आ गई थी।

27 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 03:15 बजे युवराज निषाद कोटमीसोनार आया और अमरनाथ के घर में पीछे से घुसा.वहीं बाड़ी में रखे कुदाल को अपने साथ अंदर लेकर गया और अमरनाथ के चेहरे में ताबड़तोड हमला कर दिया, हमले में अमरनाथ की पत्नी भी साथ दी. फिर पत्नी ईश्वरी की मदद से युवराज कुदाल लेकर भाग गया और लीलगर नदी किनारे कुदाल को फेक दिया। मेमोरेंडम कथन के आधार पर उक्त कुदाल और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. युवराज निषाद (35 वर्ष) निवासी रौना कापा थाना चरहागांव जिला मुंगेली
02. ईश्वरी बाई केंवट (32 वर्ष) निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button