छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले 2 आरोपियों को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी निकलेश कुमार यादव निवासी बेलदारपारा चाम्पा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 07 जुलाई 25 की सुबह करीबन 7:10 बजे इसके पिता घर के बाहर चबूतरा में बैठकर न्यूज पेपर पढ़ रहे थे उसी समय पड़ोस का संतोष साहू उर्फ़ सोनू आया और तुम आजकल मेरे साथ पीने खाने के लिए नहीं बैठते हो बोलकर वाद-विवाद करते हुए हाथा पाई करने लगा, झगड़े की आवाज सुनकर नीकलेश घर से बाहर निकला तो देखा कि सन्तोष साहू उर्फ़ सोनू का भाई दया राम साहू अपने हाथ में धारदार तलवार नुमा हथियार लहराते आया जिससे मोहल्ले वासियों में दहशत का महौल बन गया. दोनो भाई अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे इसी दौरान दयाराम साहू तलवार नुमा हथियार से निकलेश और उसकी मां पर हमला कर दिया जिसे प्रार्थी अपने हाथ से रोका तो प्रार्थी के हाथ में चोट लगी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक चाम्पा यदुमनी सिदार को दी गई. जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद थाना चाम्पा से तत्काल एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया जहां 2 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने की फिराक में थे जिन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया। आरोपी दया राम के कब्जे से तलवारनुमा हथियार जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध 296, 351(2),115(2) 3(5)BNS तथा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. दया राम साहू उम्र 39 साल साल निवासी बेलदारपारा चांपा

2. संतोष साहू उर्फ़ सोनू उम्र 36 साल निवासी बेलदारपारा चांपा

Related Articles

Back to top button