JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : बटनदार चाकू के साथ 3 युवक गिरफ्तार

Crime
जांजगीर-चांपा / शहर में अशांति फैलाने के उद्देश्य से बटनदार चाकू लेकर घूम रहे 3 युवकों को चांपा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जांजगीर-चांपा जिले के एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर आगामी त्योहारों के मददेंजर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, इसी तारतम्य में एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में चांपा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया था. इसी दौरान पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर अलग-अलग जगहों से तीन युवकों को पकड़ा। जिनके कब्जे से 3 नग बटनदार चाकू बरामद किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. संजू केवट (28) वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 कंवरपारा चांपा
2. सन्नी कंवर (26) वर्ष पता वार्ड नंबर 2 कंवरपारा चांपा
3. रविन्द्र उर्फ सागर कंवर (30) वर्ष निवासी वार्ड नंबर कंवरपारा चांपा