
जांजगीर-चांपा / जिले के थाना चांपा क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकू दिखाकर लूट की सनसनीखेज घटना को पुलिस ने सिर्फ कुछ घंटों में पकड़ लिया। आरोपी दिनेश कुमार उर्फ डी.के. उर्फ कुशवा, जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
घटना की डरावनी दास्तान
दिनांक 30 जनवरी 2026, दोपहर लगभग 12 बजे, प्रार्थी केशव राठौर, ग्राम पंचायत की ओर जा रहे थे। तभी आरोपी ने अचानक उन्हें रोक लिया, गाली-गलौज की और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने 1000 रुपये नगद और ब्लूटूथ हेडफोन लूटकर फरार हो गया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना चांपा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कुरदा मोड़, चांपा से दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने जुर्म को स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 980 रुपये नगद और ब्लूटूथ हेडफोन बरामद किए गए।





