JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद
जांजगीर-चांपा / जिले में अपराधियों पर नकेल कसते हुए थाना बम्हनीडीह पुलिस ने जानलेवा चाकू हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने हत्या की नीयत से धारदार चाकू से दो युवकों पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में की गई।
घटना का विवरण
प्रार्थी नीरज सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 03.12.2025 को दोपहर 1:20 बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ सतबहिनिया मंदिर, बम्हनीडीह घूमने गया था। वहीं खड़े होकर बातचीत करने के दौरान ग्राम रोहदा निवासी जागेश्वर दास महंत उर्फ राजा मोटरसाइकिल से आया और गाली-गलौज करने लगा।
मना करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार चाकू से शिवा सोनी के पेट में वार कर दिया, जिससे गंभीर चोट आई। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने शिवम सोनी के हाथ पर भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रार्थी को भी आरोपी ने दौड़ाया, जिसके बाद वह पीछे की ओर भागकर बचा। रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 296, 351(3), 109 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल निरीक्षण कर रणनीतिक घेराबंदी करते हुए आरोपी जागेश्वर दास महंत (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पुराने पैसों के लेन-देन के विवाद के कारण उसने हमला किया।
आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और मोटरसाइकिल को बरामद कर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।





