छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : कांग्रेस पार्षद ने पुरानी रंजिश में लोहे की रॉड से की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। कांग्रेस के पार्षद आनंद कश्यप ने पुरानी दुश्मनी के चलते एक युवक की लोहे की रॉड से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद, आरोपी आनंद कश्यप ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल है।

20241106111325 maut0 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 05.11.24 को लगभग दोपहर 03 बजे आरोपी आनंद कश्यप (36 वर्ष) निवासी नवागढ़ द्वारा थाना नवागढ़ आकर सूचना दी कि लक्की उर्फ मोहनीश केशरवानी निवासी नवागढ़ से मेरा पुराना रंजिश था उसके द्वारा मुझे गली-गलौज कर मारपीट कर रहा था तो मैं गुस्से में आकर उसे स्टील के रॉड से उसके सिर चेहरे में ताबड़तोड़ हमला कर उसका हत्या कर दिया हूं।

थाना नवागढ़ पुलिस को हत्या की सूचना मिलने पर विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में तत्काल थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा घटना स्थल (चांपा रोड-नवागढ़) जगदीश के दुकान के पास जाकर देखा तो मृतक लक्की उर्फ मोहनीश केशरवानी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था जिसके चेहरे, सिर में रॉड से कई बार मारा गया था। अचेत स्थिति में पड़ा था जिसको तत्काल थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पर मृत घोषित कर दिया।

थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया शव का पोस्टमार्टम कराया गया शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिसमें राड से सिर एवं चेहरे में कई जगह गंभीर चोट आई है जिसके कारण मौत होना पाया गया। मर्ग जांज पर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 453/24 धारा 103 (1) BNS कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

हत्या जैसे घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र जायसवाल एवं एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया आरोपी और गवाहों से पूछताछ की गई।

प्रकरण के आरोपी आनंद कश्यप को घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी ने बताया कि मृतक लक्की उर्फ मोहनीश केशरवानी से पूर्व में भी लड़ाई-झगड़ा हो चुका था। जिसके कारण दोनों के बीच रंजिश था पुराने झगड़ा हुए विवाद को लेकर मेरे द्वारा उसे गुस्से में आकर स्टील के रॉड से उसके चेहरे, सिर में कई बार हमला किया,  जिसके बाद उसे मरा समझ कर थाना नवागढ़ आकर सूचना दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का रॉड बरामद किया गया है। प्रकरण के आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें