
Chhattisgarh
सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर्रि गांव में एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने दूसरे बेटे की पहले जमकर पिटाई की और फिर उसे घर के पास ही एक पेड़ पर उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार सुबह शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में नशे में किसी विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। हालांकि अभी विवाद की असल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक का नाम जगन्नाथ सिंह (26) और आरोपित पिता का नाम रामभरोस सिंह बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्य की क्यों हत्या की। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।