छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की नियत से युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले 03 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे के लेग गार्ड, डंडा और चाकू नुमा हथियार भी बरामद किया।

मामले की जानकारी देते हुए जांजगीर थाना प्रभारी मणिकांत पाण्डेय ने बताया कि, प्रार्थी नवीन देंवागन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 अगस्त 2025 की रात लगभग 9:30 बजे उसका भाई धीरज देवांगन कचहरी चौक स्थित अपना दुकान बंद कर रहा था उसी समय कमलेश देवांगन, अखिलेश देवांगन और पंचराम पटेल पुरानी रंजीश को लेकर हत्या करने की नियत से लोहे के लेग गार्ड, डंडा और चाकू नुमा हथियार से हमला किए. मारपीट होता देख पास का दुकानदार बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट किए। सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा-109, 296, 115 (2) 351(2), 3 (5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

01. कमलेश देवांगन उम्र 33 साल निवासी हनुमान धारा, वार्ड क्रमांक 01, थाना चाम्पा जिला जांजगीर-चांम्पा
02. अखिलेश देवांगन उर्फ राजू देवांगन उम्र 26 साल निवासी हनुमान धारा, वार्ड क्रमांक 01 थाना चाम्पा
03. पंचराम पटेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम परसखोल थाना बसना, जिला महासमुद हाल मुकाम हनुमान धारा, वार्ड 01 थाना चाम्पा जिला जांजगीर-चाम्पा

Related Articles

Back to top button