JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : शिवरीनारायण मेले में चाकू मारकर युवक की हत्या, आपस मे टकराने को लेकर हुआ था विवाद

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शिवरीनारायण मेले में 13 लोगों द्वारा एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि साधारण टक्कर को लेकर उक्त विवाद हुआ था जिसके बाद सभी ने उसे लात-घूंसों से पीटा और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक दीपेश बर्मन (19) बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव का रहने वाला है, वह अपने भाई और दोस्तों के साथ शिवरीनारायण मेले में घूमने आया था साथ ही जानकारी है कि मृतक के भाई पर भी चाकू से हमला हुआ है।
पुलिस सूत्रों कि माने तो दिनेश बर्मन (22) बड़ा भाई है जोकि अपने छोटे भाई मृतक दीपेश बर्मन (19) और दो अन्य साथी के साथ मेला घूमने आए हुए थे, मेले में सभी झूला झूल रहे थे तभी घूमने के दौरान आपस में कुछ युवकों से टक्कर हो गई और कहा सुनी के बाद झगड़ा होने लगा। जिसमें शिवरीनारायण के रहने वाले 10 नाबालिग लड़के और 3 युवकों ने मिलकर पहले दीपेश को लात-घूंसों से पीटा, फिर बेल्ट से मारा और अंत में दोनों भाई पर चाकू से हमला कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई की हालत गंभीर है उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी 13 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, सभी शिवरीनारायण के रहने वाले है फिलहाल पूछताछ जारी है आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।