छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग से अनाचार, आरोपी गिरफ्तार

थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा / थाना अकलतरा क्षेत्र में पुलिस ने एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक नाबालिग के साथ अनाचार किया और फिर उसे ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी का नाम हिमांशु रात्रे है, जो खपरीडीह चौकी नैला का निवासी है।

मामले का विवरण

पीड़िता और आरोपी की जान पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram के जरिए हुई थी। जान पहचान के बाद आरोपी ने नाबालिग को अपने बहकावे में लेकर उसके साथ अनाचार किया। इसके बाद, उसने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को मानसिक रूप से परेशान किया। पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट 23 सितंबर 2025 को थाना अकलतरा में दर्ज कराई।

थाना अकलतरा में आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)M, 296, 115(2), 351(2), BNS 4, 6 पाक्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button