JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / रास्ता रोककर पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट करने वाले फरार आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 20.10.2024 की रात करीब 10.30 बजे को प्रार्थी बहोरिक राम राठौर जो बालाजी पेट्रोल पंप का कर्मचारी है। पेट्रोल पंप से एक थैला में पैसा (100-50-20-10 एवं 500 के नोट 6 पैकेट) लेकर नेता जी चौक अपने सेठ के घर छोडने बाईक से जा रहा था कि दिपक ट्रेडर्स एवं लालू स्वीट्स के पास अनुप कुमार दाउद उर्फ छोटू द्वारा उसे रोककर थैला में रखे रूपये को लूट कर अपने साथी के साथ स्कूटी में बैठकर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 809/2024 पारा 309, 3 (5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
लूट जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में थाना स्तर पर तत्काल टीम गठित किया जाकर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 22.10.24 को आरोपी अनुप कुमार दाउद उर्फ छोटू निवासी मिशन कम्पाउंड जांजगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
प्रकरण के आरोपी अनीश सिंह उर्फ छोट्टल पिता यशवंत सिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम अरविंद थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा जो घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी। जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ में बताया कि अपने साथी अनूप कुमार के साथ दिनांक 20.10.2024 को बालाजी पेट्रोल पंप से आने वाले पैसे को लुटने का प्लान बनाये रात करीबन 10.30 बजे दोनों मिलकर लालू स्वीट्स के पास बालाजी पेट्रोल पंप से रोक कर उसके पास रखे रूपये से भरे थैले को स्कूटी में बैठ कर फरार हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।