छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : खिलौना पिस्टल से व्यापारी को डराने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे — जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सायबर टीम और थाना जांजगीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार, खिलौना पिस्टल, बटनदार चाकू और मोटर सायकल बरामद।

जांजगीर-चांपा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं, रात्रि में कार के सामने मोटरसायकल अड़ाकर खिलौने जैसी पिस्टल लहराकर डराने-धमकाने वाले आरोपी को सायबर टीम और थाना जांजगीर पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान कन्हैया कश्यप (25 वर्ष), निवासी चण्डीपारा, पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक खिलौना पिस्टल, एक बटनदार चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जब्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 162(2) BNS एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

घटना 26 अक्टूबर की रात की है जब व्यापारी महेन्द्र मित्तल अपनी कार से परिवार सहित रानीसती मंदिर लछनपुर से लौट रहे थे। खोखसा ओवरब्रिज के पास आरोपी ने उनकी कार को रोककर खिलौना पिस्टल लहराई और डराने की कोशिश की। व्यापारी के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, सायबर टीम प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में थाना जांजगीर पुलिस और सायबर टीम ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई की। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button