छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : पति को मौत के घाट उतारने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / बलौदा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ठडगाबहरा में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 09 मार्च 2025 की सुबह करीबन 07ः30 बजे दशरथ बंजारे अपने घर में बिस्तर (खाट) में सोया था सुबह उठाने पर नही उठा तथा उपर से दो कंबल ढका हुआ था जिसे हटाकर देखा तो दशरथ के दाहिने कान के उपर सिर तरफ गंभीर चोट लगा है श्वास नही चल रहा है मृत अवस्था में पड़ा था जिसकी सूचना पर थाना बलौदा में मर्ग क्रमांक 24/25 धारा 194 BNSS कायम कर जांच पंचानामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच पर अपराध धारा सदर का पाए जाने पर अपराध क्रमांक 89/25 धारा 103(1) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया तथा मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही एवं पीएम कराया गया।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मृतक की पत्नी के बताये अनुसार संदेहियों को तलब कर पूछताछ किया गया तथा घटना दिनांक को घर में उपस्थित मृतक के परिजन से पूछताछ किया गया जिसके कथन के आधार पर मृतक की पत्नी छीताबाई बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी महिला ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच हमेशा इस बात पर वाद विवाद होता था कि जेल में बंद बेटे किशन बंजारे को छुड़ाने के लिए पुरे जमीन जायदात बेच दिये हो दिनांक घटना को करीबन 12ः00 बजे भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच में फिर वाद-विवाद होने लगा तब मृतक पति अपने पत्नी को शराब के नशे में दो झापट मारा और सो गया इसी गुस्से में आकर आरोपी पत्नी ने परछी में रखे बसुला के पासा से सो रहे पति के सिर में दो-तीन बार मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बसुला को जप्त किया। अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी छीताबाई बंजारे पति स्व. दशरथ बंजारे उम्र 45 वर्ष निवासी ठडगाबहरा बलौद को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें