छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : धारदार चाकू दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले के चांपा क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर बटनदार चाकू लहराते हुए, लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को थाना चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, थाना चांपा से पेट्रोलिंग टीम शहर में पेट्रोलिग पर रवाना हुई थी तभी बरपाली चौक में मुखबिर से सूचना मिली कि प्रिंस ऑफ प्रिस स्कूल के पास अविनाश यादव बटनदार चाकू लहराकर मिशन रोड भोजपुर मे सार्वजनिक स्थान में आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है. किसी के साथ अप्रिय घटना घटित कर सकता है. उसके चाकू लहराने से लोगों में दहशत का महौल है।

एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप, एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मुखबिर के बताये स्थान में घेराबंदी कर अविनाश यादव को पकड़ा. जिसके कब्जे से धारदार बटनदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

अविनाश यादव 33 वर्ष निवासी प्रिंस ऑफ प्रिम स्कूल के सामने भोजपुर थाना चांपा

Related Articles

Back to top button