JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 2 नाबालिग गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर चांपा / जिले के सारागांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अफरीद में हुए युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 नाबालिग लड़को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17 मार्च 2025 को सुबह सारागांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अफरीद दर्रिपारा आम गली में बीते रात करीबन 01.00 बजे 04.30 बजे के बीच अफरीद निवासी आंगन कुमार उम्र 42 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला के निर्देशन में साइबर टीम जांजगीर/थाना सारागांव पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया जाकर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव पीएम कराया गया।
प्रकरण में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें युवक की मौत किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से मारकर चोट पहुंचाकर हत्या करना पाए जाने पर थाना सारागांव में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 103(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान साइबर सेल द्वारा घटना स्थल अफरीद सारागांव से रायगढ़, चाम्पा, जांजगीर जाने वाले रास्ते के लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया अज्ञात आरोपी के आने जाने वाले रास्ते को चिन्हांकित किया गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संभावित क्षेत्र में सक्रीय मुखबीर लगाया गया, मुखबिर से सूचना मिली कि घटना घटित करने में नाबालिग लड़के शामिल है। जिसको सुरक्षार्थ बारीकी से घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसमें बताया कि हम लोग अच्छे दोस्त हैं, एक साथ घुमते फिरते हैं, दिनांक 17.03.25 के रात करीबन 12.30 बजे आपस में सलाह होकर सारागांव तरफ से गाड़ी चलाकर घूम फिरकर आते हैं कहकर निकले थे हम लोग धारदार लोहे का चाकू अपने पास रखे थे। हम लोग घुमते फिरते हुये कार से घठोली चौक तरफ होते हुये एन.एच. 49 अफरीद सारागांव की ओर गये सारागांव रोड में स्थित ढाबा से कुछ दूर आगे मेनरोड पर गये फिर वहां से कार को मोडकर वापस हम लोग ग्राम अफरीद मोड़ एन.एच. 49 के पास पहुंचे। वहीं पर कार को रोककर हम लोग पेसाब करने के लिये नीचे उतरे तभी एक ब्यक्ति पैदल आ रहा था जिसे हम लोग गाली देते हुए पूछे तू कौन है, तो वह बोला भैया गाली क्यों दे रहे हो, तो हम लोग बोले गाली नहीं तुझे मार पड़ेगा बोलकर हम लोग आवेश में आकर उसे हाथ मुक्का से मारपीट किये फिर हम लोग उसकी हत्या करने की नियत से चाकू से उसके पीठ और पेट में मारा व हाथ मुक्का से मारपीट किया फिर हम लोग अपने कार में बैठकर एक साथ वापस घर चले गये।
विवेचना दौरान दोनों नाबालिग के विरुद्ध अपराध घटित करना जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। दिनांक 24.03.25 को किशोर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में एक अन्य विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल है, जिसकी पतासाजी जारी है।