JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : छोटे भाई ने चाकू मारकर की बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां नैला भाठापारा क्षेत्र में आपसी विवाद ने विकराल रूप ले लिया, जब छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए नैला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज 21 सितंबर रविवार को सुबह लगभग 09:00 बजे, आरोपी जितेश सूर्यवंशी ने अपने बड़े भाई मुकेश सूर्यवंशी से विवाद के दौरान कहा कि “तू यहां से चला जा नहीं तो जान से मार दूंगा”, और गुस्से में आकर धारदार चाकू से गले के पास वार कर दिया। गले में गंभीर चोट लगने से मुकेश मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी नैला पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 874/2025 के तहत धारा 103(1), भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एस.डी.ओ.पी. जांजगीर कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी नैला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए FSL टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की। घेराबंदी कर आरोपी जितेश सूर्यवंशी उर्फ भन्नी (19 वर्ष) को हिरासत में लिया, पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस विभाग का संदेश:
“जांजगीर-चांपा पुलिस आमजन की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है। किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें।