JANJGIR CHAMPA : धरदेई व मेउभांठा में बनेगा महतारी सदन, विधायक शेषराज हरवंश की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति

30-30 लाख की लागत से होगा निर्माण
जांजगीर-चांपा / पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश की अनुशंसा पर उनके विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ अंतर्गत ग्राम धरदेई व मेउभांठा में महतारी सदन का निर्माण होगा। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 13 अगस्त 2025 को आदेश प्रसारित कर 30-30 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
पिछले दिनों विधायक शेषराज हरवंश ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर सीएलएफ की संलग्न सूची के आधार पर पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत
धरदेई और ग्राम पंचायत मेउभांठा में महतारी सदन निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित करने कहा था। जिस पर शासन द्वारा पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत
धरदेई और ग्राम पंचायत मेउभांठा में महतारी सदन निर्माण के लिए 30-30 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। गांव में महतारी सदन बन जाने से महिलाओं को बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए एक सर्वसुविधा भवन मिल जाएगा।