
2 youths died due to drinking alcohol, SP formed investigation team
जांजगीर-चांपा / जिले के थाना बिर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करही में दिनांक 15 सितम्बर 2025 को दो युवकों की शराब सेवन के बाद स्वास्थ्य खराब होने से इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनोज कुमार कश्यप एवं सूरज कुमार यादव के रूप में हुई है, जिनकी सारंगढ़ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जांच टीम गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की है। उन्होंने टीम में शामिल अधिकारियों को शीघ्र और निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं।
यह टीम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में गठित की गई है, जो मामले की सतत विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी की दिशा में कार्य कर रही है।
जांच टीम में शामिल अधिकारी / कर्मचारी
1. निरीक्षक जयकुमार साहू, थाना प्रभारी, बिर्रा
2. निरीक्षक सावन सारथी, रक्षित केंद्र, जांजगीर
3. उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह, थाना प्रभारी, बम्हनीडीह
4. ASI मुकेश पाण्डेय, थाना बिर्रा
5. सउनि. अरुण सिंह, थाना चांपा
6. प्रधान आरक्षक गौतम पाण्डेय, थाना बिर्रा
7. प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतारे, थाना नवागढ़
8. आरक्षक सनोहर जगत, थाना बिर्रा
टीम द्वारा मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें शराब की गुणवत्ता, आपूर्ति का स्रोत, तथा किसी आपराधिक षड्यंत्र की संभावना को ध्यान में रखकर विवेचना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी तथा विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।