छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : शराब के नशे में धुत्त यातायात आरक्षक ने वाहन चलाते हुए कई लोगों को मारी टक्कर, एसपी ने किया निलंबित

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / शराब के नशे में वाहन चलाने वाले यातायात आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

Screenshot 20240802 172446 OneDrive Console Crptech
आज दिनांक 02.08.2024 को यातायात शाखा में पदस्थ आरक्षक राजकुमार कंवर के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते हुए खोखसा फाटक ओभर ब्रिज में राहगीर के वाहन को ठोकर मार दिया। जिसकी सूचना मिलने पर आरक्षक को विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा आज दिनांक को तत्काल प्रभाव से निलंबन कर रक्षित केंद्र जांजगीर संबद्ध किया गया है।

बताया गया कि चांपा जाने वाली ओवरब्रिज के पास शराब के नशे में यातायात आरक्षक राजकुमार कंवर ने कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाड़ियों को नुकसान हुआ और लोगों को चोटे भी आई। जब लोगों ने आरक्षक को पकड़ कर गाड़ी के नुकसानी देने की बात कही तो उल्टा अपनी वर्दी का रौब दिखाकर दादागिरी करने लगा। घटना की जानकारी लोगों ने यातायात विभाग के उच्च अधिकारियों की दी गई थी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें