Crime

JANJGIR CHAMPA : सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी ही कर रहे थे अवैध शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / अकलतरा पुलिस ने शासकीय शराब दुकान कोटमीसोनार से अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वाले सेल्समैन और मल्टीपर्पश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15.66 लीटर देशी-विदेश शराब एंव परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व TVS जूपीटर स्कूटी जप्त किया है।

IMG 20240415 WA0240 Console Crptech

आपको बता दे, की बीते दिन अकलतरा पुलिस द्वारा वार्ड क्रं 13 अकलतरा निवासी टेकू बंजारे और उसकी पत्नि अल्का बंजारे के कब्जे से घर मे लगे टाईल्स मे गड्ढा खोदकर रखे कार्टून मे गोवा स्पेशल व्हिस्की 192 पाव, बियर 21 बोतल एंव देशी प्लेन शराब 240 पाव साथ ही बिक्री रकम 2000 जुमला कीमती 53180/₹ को कब्जे से बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

अवैध शराब बिक्री करने के संबध में आरोपी टेंकू बंजारे और उसकी पत्नी अल्का बंजारे से पूछताछ किया गया। आरोपी पति-पत्नी ने बताया कि कोटमीसोनार शासकीय शराब भट्ठी मे काम करने वाले शरद कुमार कंवर (27) निवासी खटोला एंव राजकुमार यादव (25) निवासी कटघरी उसके घर अवैध रूप से शराब पहुचाते थे।

पुलिस के मुताबिक, कोटमीसोनार शराब दुकान मे कार्यरत शरद कुमार कंवर एंव राजकुमार यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर कोटमीसोनार शराब भट्ठी से अवैध रूप से टेंकू बंजारे को देशी व अग्रेजी शराब सेल करना दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। मेमोरेण्डम कथन अनुसार आरोपी शरद कुमार कंवर एंव राजकुमार यादव के कब्जे से जुमला 15.66 लीटर देशी-विदेश शराब एंव परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व TVS जूपीटर स्कूटी जप्त किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें