छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : लोन पटाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड का फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / ट्रैक्टर का लोन किस्त पटाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फील्ड ऑफिसर ने क़िस्त का पूरा पैसा लेकर फर्जी लोन क्लोजर के दस्तावेज़ दिए थे। आरोपी खिलाफ धारा 420,467,468 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामला कोतवाली थाना के ग्राम मडवा का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया अच्छेमति साहू निवासी मडवा थाना जांजगीर द्वारा फायनेंस सुविधा लेकर ट्रैक्टर वाहन खरीदी की गई थी। जिसको श्रीराम फायनेंस लिमिटेड जांजगीर शाखा से फायनेंस कराए थे। लोन की किस्त वसूली के लिए श्रीराम फायनेंस लिमिटेड जांजगीर के फील्ड आफिसर राहूल यादव प्रार्थिया के घर आया करता था। आरोपी राहूल यादव प्रार्थिया के घर जाकर बोला कि माह फरवरी 2023 में 1,56,000/ रूपए पटा दोगे तो लोन क्लोज हो जायेगा। आरोपी के झांसे में आकर महिला ने लोन के ब्याज में छूट मिलेगा और लोन क्लोज हो जायेगा सोचकर दिनांक 04.02.23 को राहूल यादव को 90,000/रु दी थी। कुछ दिन बाद राहूल यादव उसके घर आया और कम्पनी का क्लोज रिपोर्ट दिखाया और बोला कि आपके नाम से 1,58,000/ रूपया पटा दिया हूं और शेष रकम मुझे 20 फरवरी 2023 के पहले पटा देना तब यह दो-दो हजार के तीन किस्त में 6000/ रूपया तथा दिनाक 14.02.2023 को 57,000/ रूपया दिनांक 17.02.2023 को 3000 रूपया लोन का रकम राहूल यादव को दिया था। रकम पूरा देने के बाद राहुल ने पावती और लोन क्लोजर लेटर दिनांक 06.02.2023 को दिया और बोला कि लोन क्लोज हो गया है कंपनी का एन.ओ.सी. एक माह में डाक के माध्यम से आयेगा।

जिसके बाद दिनांक 13.05.2023 को श्रीराम फायनेंस लिमिटेड जांजगीर के द्वारा एक पत्र मिला जिसमें अच्छेमति साहू के लोन खाते में 33,500/ रूपये ही जमा होना तथा शेष 78,252/- बकाया होना लिखा था। तब प्रार्थिया ने राहुल यादव को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया श्रीराम फायनेंस लिमिटेड जांजगीर शाखा में जाने पर पता चला की राहुल यादव द्वारा लोन खाते पर 33,500/ रूपया ही जमा किया है, और 78,525/रु शेष बचा हुआ है। राहुल यादव वर्तमान में श्रीराम फायनेंस में काम नहीं कर रहा है बचे लोन किस्त को पटाना होगा तब प्रार्थिया को अहसास हुआ कि आरोपी राहुल यादव के द्वारा झांसे में लेकर लोन का रकम लेकर बैंक में जमा नही करना  तथा फर्जी लोन क्लोजर रिपोर्ट श्री राम फायनेंस का सील लगा हुआ बनाकर धोखाधड़ी किया है।

धोखाधड़ी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में राहुल यादव पिता छत्तराम यादव (23 साल) निवासी यादव चौक रमन नगर जांजगीर को घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लिया। घटना के संबंध में पूछताछ में अच्छेमति साहू के नाम से लोन का किस्त रकम लेना तथा लोन के रकम में 33,000/ रूपये को कंपनी में जमा करना और बाकी बचे रकम को अपने उपयोग में खर्च करना और फर्जी क्लोजर रिपोर्ट देना अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें