छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : 6 साल की बच्ची को टक्कर मारा फिर इलाज के बहाने ले गए, कार में मिली मासूम की लाश

जांजगीर-चांपा / जिले के बलौदा थाना क्षेत्र से लापता 06 साल की बच्ची का शव कोरबा जिले में एक कार से बरामद हुआ। बच्ची को कार से ठोकर मारने के बाद कार चालक ने बिना परिजनों को बताए इलाज कराने के लिए उसे ले गए थे। जहां बच्ची की मौत हो गई तो कार चालक बच्ची के शव को कार में ही लेकर घूमते रहे। शुक्रवार को जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने कोरबा से बच्ची का शव कार से बरामद किया। मामले में आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ अपहरण व एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक पांडेय ने बताया कि बिलासपुर जिले के गांव कसौंदी की रहने वाली शिवांगी उर्फ पलक पटेल (6 वर्ष) अपने नाना के यहां बलौदा थाना क्षेत्र की ग्राम बछौद आई थी। 12 जून की शाम खेलने के दौरान कार ने टक्कर मार दी, इससे उसे गंभीर चोटे आई। कार चालक रुका और इलाज के लिए बिना परिजनों को बताए ले गया। इधर शिवांगी जब घर वालों को नहीं मिली तो उन्होंने आसपास लोगों से पूछताछ की तब पता चला कि बच्ची को किसी कार ने टक्कर मार दी थी और वहीं लोग ले गए हैं। परिजनों ने थाना बलौदा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के बाद आरोपी देवन्द्र प्रसाद वर्मा (72) और उसकी पत्नी रीना वर्मा (70) के खिलाफ एक्सीडेंट व अपहरण का मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button