जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : जांजगीर-चांपा पुलिस ने 102 लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल, रिकवर हुए फोन की कीमत 18 लाख 50 हजार

Janjgir Champa

जांजगीर-चांपा / जांजगीर चाम्पा पुलिस ने राज्य एवं दीगर राज्यो से 102 नग गुम मोबाइल बरामद किया है। रिकवर मोबाइल की कीमत करीबन 18 लाख 50 हज़ार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के द्वारा पुलिस लाइन जांजगीर में सभी मोबाइल मालिकों को मोबाइल सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई से आमजन भी काफी खुश हैं।

IMG 20240301 WA0158 Console Crptech

जांजगीर-चांपा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 102 मोबाइल रिकवर किया है। शुक्रवार को ये सभी मोबाइल, उनके मालिकों को सौंप दिए गए हैं। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 18 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।  जिले के विभिन्न थानों में बीते कुछ समय से मोबाइल गुमने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

मामले को गंभीरता से लिया गया सायबर सेल की टेक्निकल टीम को विशेष अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने के एसपी ने निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम ने विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर काम किया।

IMG 20240301 WA0159 Console Crptech

CEIR PORTAL जो गुम मोबाईल की जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा लाॅच किया गया है। के माध्यम से कुल 102 गुम मोबाइल को अभियान के तहत जांजगीर चाम्पा जिले के अलावा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, सक्ती एवम दीगर राज्य उड़ीसा, झारखंड और बिहार से गुम मोबाइलो को रिकवर किया गया।

102 मोबाइल पुलिस ने मोबाइल मालिकों को सौंप दिया है। मोबाइल धारकों को अपने मोबाइल फोन मिलने की कोई उम्मीद नही थी लेकिन पुलिस द्वारा सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर मोबाइल धारक को वापस किया गया। अपना गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पे  मुस्कान आयी।

IMG 20240301 WA0155 Console Crptech

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अपील है की अपने मोबाइल को सम्हाल कर रखे यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवे।

ज्यादातर मोबाइल हाट बाजार, मेला, मंढई में गुम होते है, ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करने हेतु सुझाव दिया गया।

यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करे और अच्छे नागरिक होने का परिचय देने हेतु सुझाव दिया गया।

कोई दुकानदार बिना बिल दिये जिसमे IMEI न लिखा हो उसे कतई न खरीदे हो सकता है वो मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो, के संबंध सुझाव दिया गया

इसी तारतम्य में उपस्थित लोगो को पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर क्राईम एवं सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी देते हुए इससे बचाव का उपाय एवं उसकी उपयागिता के बारे तथा महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी दिया गया गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान साईबर टीम द्वारा तकनीकी विष्लेशण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने या चोरी की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल जांजगीर चाम्पा में जमा कराने कहने पर मोबाईल धारक द्वारा मोबाईल फोन को बंद भी कर दिया जाता था।

जिस पर सायबर टीम द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया जाता था। उसके पश्चात् अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया है। इस दौरान कुछ मोबाईल धारको को चोरी या गुम मोबाईल चलाने के बारे में बताये जाने पर स्वयं से भी कुरियर कराया गया है। चोरी के मोबाईल जिन मामलों में बरामद हुए है उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।

जांजगीर चाम्पा पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाईल फोन बरामद किया गया। जिसमें से उड़ीसा, झारखण्ड तथा बिहार से मोबाईल फोन बरामद हुए है।

जांजगीर चाम्पा पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर ही किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल जांजगीर चाम्पा के अधिकारी/कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें