JANJGIR CHAMPA : खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर में स्वच्छता का संकल्प, कलेक्टर के नेतृत्व में हुआ सामूहिक श्रमदान

“एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम पर ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान संपन्न, स्वच्छता दीदियों को किया गया सम्मानित
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव और स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की थीम पर शुक्रवार को जिले के ऐतिहासिक लक्ष्मणेश्वर मंदिर, खरौद में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में कलेक्टर जन्मेजय महोबे स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने मंदिर परिसर में सफाई करते हुए नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कलेक्टर महोबे ने इस अवसर पर कहा कि, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की सतत जिम्मेदारी है। यदि हम सब मिलकर अपने घर, मोहल्ले, गांव और जिले को स्वच्छ बनाएँ, तो न केवल हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को भी संरक्षित किया जा सकेगा।”
उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को केवल एक दिन तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। कलेक्टर ने स्वच्छता दीदियों को प्रमाण पत्र और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया।
बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग
अभियान में प्रशासनिक अधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, महिला समूह, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने मिलकर मंदिर प्रांगण, आसपास के मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की।
जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव, उपाध्यक्ष महेश्वर यादव, प्रबोध शुक्ला, चंद्रकांत तिवारी, शरद चंद शर्मा, भवानी शंकर साहू, प्रमोद सोनी, पुष्पराज त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। खरौद सीएमओ सत्यनारायण देवांगन तथा अन्य अधिकारीगणों ने भी अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।
संदेश स्पष्ट: “स्वच्छता, समाज की सामूहिक जिम्मेदारी”
अभियान के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से गया कि यदि समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर प्रयास करें, तो स्वच्छता का लक्ष्य सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि वास्तविकता बन सकता है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए यह संकल्प लिया कि वे मंदिर परिसर और नगर को स्वच्छ बनाए रखने में निरंतर सहयोग करते रहेंगे।





