छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA MURDER NEWS : दिवाली की रात युवक की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

दीपावली की रात कोटमीसोनार में खून की होली

जांजगीर-चांपा / जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में दीपावली की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 45 वर्षीय बालमुकुंद सोनी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। खून से लथपथ शव घर के भीतर जमीन पर मिला, जबकि उसकी बुजुर्ग मां दूसरे कमरे में सो रही थी।

जानकारी के अनुसार, मृतक बालमुकुंद सोनी अविवाहित था और अपनी मां के साथ रेलवे स्टेशन चौक के पास वाले घर में रहता था। दीपावली की रात पटाखों की तेज आवाज को लेकर पड़ोसियों से उसका विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

एसडीओपी प्रदीप सोरी ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से कई बार वार कर बालमुकुंद की हत्या की और फरार हो गया। हत्या के समय उसकी मां घर के दूसरे कमरे में सो रही थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना अकलतरा पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पटाखों को लेकर हुए विवाद को शक की नजर से देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button